Search

साहिबगंज : ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला, तीन आरोपियों को छुड़ाकर ले गये

Sahibganj : जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के मारीकुटी में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन आरोपियों को छूटा कर अपने साथ ले गये. पुलिस ने तीनों आरोपियों को पत्थर लदे ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार किया था. जिससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार की शाम को रास्ता रोक दिया. उन्हें समझाने गई पुलिस पर हमला किया. उनके रोष के कारण पुलिस को तीनों युवकों को छोड़ना पड़ा. इसे भी पढ़ें - Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-twist-will-come-in-the-show-this-week-6-contestants-may-be-homeless/">Bigg

Boss 15 : शो में आयेगा ट्विस्ट, इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट हो सकते हैं घर से बेघर

क्या है मामला

क्रशर मालिक और पत्थर खदान के मालिकों ने पुलिस को अवैध वसूली की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस पहुंची और युवकों को पकड़ लिया. रविवार को ग्रामीणों ने मारीकुटी पहाड़ के रास्ते को बांस-बल्ली से बाधित कर दिया. एक ट्रक चालक सड़क के किनारे से पार करने की कोशिश कर रहा था, मगर रोड पर ही पलट गया. इस वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. सड़क के दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देख सड़क जाम कर रहे लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट लग गई. गुस्साएं लोगों ने थाना प्रभारी को खींचकर जंगल में ले जाने की भी कोशिश की. इसे भी पढ़ें -पंजाब">https://lagatar.in/punjab-grenade-explosion-near-army-camp-gate-in-pathankot-investigation-will-be-done-with-the-help-of-cctv-footage/">पंजाब

: पठानकोट में आर्मी कैंप के गेट के पास ग्रेनेड विस्फोट, CCTV फुटेज की मदद से होगी जांच [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp