Sahibganj : तालझारी प्रखंड अंतर्गत बड़ा दुर्गापुर गांव के लालकार्ड और पीलाकार्ड धारियों ने पीडीएस डीलर हरियड़ बगान स्वयं सहायता समूह पर मनमानी, धांधली और वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीडीओ से शिकायत की. सैंकड़ों ग्रामीणों ने 3 अगस्त को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी साईमन मरांडी को सौंपा.
कार्डधारियों ने बताया कि हरियड़ बगान एसएचजी डीलर ने लॉकडाउन के समय सरकारी मुफ्त चावल मात्र दो बार ही दिया है. ग्रामीणों ने कार्ड में आवंटित प्रति व्यक्ति राशन के अनुसार कम अनाज दिये जाने की भी शिकायत की. ग्रामीणों ने बीडीओ साइमन मरांडी से डीलर हरियड़ बगान एसएचजी ग्रुप से हटा कर राशन का आवंटन गांव के नजदीक डंगाटोक पहाड़ के डीलर लखीराम मालतो के पीडीएस दुकान में करने का आग्रह किया. मौके पर तालामई मरांडी, मोनिका टुडु, सोहागिनी मुर्मू, मिरु मुर्मू, मरांगमय बेसरा, सुन्दरी सोरेन, सुशांति हांसदा, मझली कमार्कार, फुलमुनी देवी , तेरेसा टुडू, कमली देवी सहित सैकड़ों महिला पुरुष कार्ड धारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : इस सड़क से गुजरते हैं छोटे-बड़े अधिकारी, फिर भी ये सड़क बेचारी