Sahibganj : साहिबगंज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मठिया डेरा में शुक्रवार को जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस के अनुसार, उग्र ग्रामीणों ने थाना प्रभारी मदन कुमार सहित कुछ जवानों को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. विरोध बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. हवा में 3 राउंड गोली भी चलानी पड़ी. इसके बाद ग्रामीण पीछे हट गए. बताया गया कि थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचते ही जांच–पड़ताल शुरू कर दी. उन्होंने दोनों पक्षों से कहा कि थाना आकर अपना पक्ष रखें. इसे एक पक्ष के लोग उग्र हो गए. उनका आरोप है कि पुलिस ने दूसरे पक्ष से रुपए लेकर उनलोगों से मारपीट की. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि शोभापुर डेरा निवासी पप्पू यादव के पूर्वजों ने मठिया स्थित मंदिर के लिए दो कट्ठा जमीन दान में दी थी. मंदिर के जय दुबे ने उक्त 2 कटठा जमीन की जगह एक बीघा जमीन पर कब्जा जमा लिया, जिससे रैयत आक्रोशित हो गए और जमीन वापस करने की मांग की. पप्पू यादव के परिजनों का आरोप है कि पुलिस पैसे लेकर दूसरे पक्ष का सहयोग कर रही है. इस मामले में एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर जांच करने पहुंची थी. तभी दूसरे पक्ष के लोग उग्र हो गए और थाना प्रभारी को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हवा में तीन राउंड फायरिंग करनी पड़ी. एसडीपीओ ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें : हेमंत कैबिनेट में मंत्रियों को CM का निर्देश – 2 महीने में विभाग की समीक्षा कर दें रिपोर्ट
Leave a Reply