Sahibganj : साहिबगंज शहरी क्षेत्र में बड़ी दुर्गा स्थान के पास कुली पाड़ा में 1 अप्रैल की देर शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जाते वक्त दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान झड़प में एसडीपीओ राजेंद्र दुबे समेत तीन पुलिस जवान पत्थर से घायल हो गए. इसके अलावा घायल होने वालों में तीन आम लोग भी शामिल हैं. पुलिस समेत कुल घायलों की संख्या 6 पहुंच चुकी है. बताया जाता है कि प्रतिमा लेकर जाते समय दूसरे समुदाय के लोगों ने घर के छत से पत्थरबाजी की. देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया. नगर थाना पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया. इलाके में तनाव व्याप्त है. पुलिस गश्त तेज कर दी गई है. खबर लिखे जाने तक प्रतिमा कुली पाड़ा के पास खड़ी थी. नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने दोनों समुदाय से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. शहर में बिजली लाइट काट दी गई है. प्रतिमा का विसर्जन करने तहला दुर्गा पूजा समिति के लोग जा रहे थे.
इसी बीच उपायुक्त रामनिवास यादव, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसडीओ सदर राहुल जी आनंद जी, पुलिस इंसपेक्टर शशिशेखर चौधरी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी कुली पाड़ा पहुंचे. उपायुक्त ने पूजा समिति सदस्यों को शांतिपूर्वक प्रतिमा विसर्जन का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : नियोजन नीति के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र, दुकानों को कराया बंद
Leave a Reply