Search

साहिबगंज : झासा के चार पदों के लिए सदर अस्पताल में डाले गये वोट

Sahibganj : झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ यानी झासा के चार पदों के लिए 21 अगस्त को सदर अस्पताल में मतदान हुआ. सिविल सर्जन डॉ.रामदेव पासवान सहित चिकित्सकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पीठासीन पदाधिकारी के तौर पर सिविल सर्जन सहित डीएस डॉ.मोहन पासवान, डॉ.मोहन मुर्मू व डॉ.कुलदीप की निगरानी में वोटिंग हुई. अध्यक्ष, सचिव, प्रदेश संयोजक और उपाध्यक्ष पद के लिए वोट डाले गये. अध्यक्ष पद के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल के डीएस डॉ.मोहन पासवान, ईस्ट सिंहभूम के एसीएमओ डॉ.साहिर पाल, खूंटी सदर अस्पताल से डॉ.पद्म प्रकाश साह और देवघर से डॉ.शंकर लाल मुर्मू मैदान में हैं. सचिव पद पर बोकारो से डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, सिल्ली, रांची से सिधेश्वर बास्की, पाकुड़ से मृत्युंजय सिंह ताल ठोंक रहे हैं. स्टेट कन्वेनर पद के रामगढ़ से डॉ.शमीम अख्तर, गुमला से कृष्णा मुरारी सिंह दावेदारी कर रहे हैं. उपाध्यक्ष पद पर डॉ.राजीव कुमार और डॉ.अमित कुमार दो-दो हाथ कर रहे हैं. सदर अस्पताल साहिबगंज के डीएस डॉ.मोहन पासवान अध्यक्ष पद पर अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे है. उन्होंने बताया कि साहिबगंज में वोटरों ने उत्साह के साथ विभिन्न पदों के लिए मतदान किया. साहिबगंज में कुल 40 मतदाता हैं. झासा कोषाध्यक्ष पद पर रांची के डॉ.स्टीफन खेस निर्विरोध चुने गए हैं. 22 अगस्त को चुनाव परिणाम की घोषणा रांची में होगी. यह">https://lagatar.in/sahibganj-vidhansabhas-ethics-committee-holds-review-meeting-with-officials/">यह

भी पढ़ें : साहिबगंज : विधानसभा की सदाचार सामिति ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp