Search

साहिबगंज : राजमहल में एक जून को वोटिंग, क्षेत्र में कुल 1702033 मतदाता

नामांकन प्रक्रिया 7 मई से होगी शुरू

Sahibganj : साहिबगंज जिले की राजमहल लोकसभा सीट पर मतदान सातवें चरण में एक जून को होगा. क्षेत्र के कुल 1702033 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. यह जानकारी साहिबगंज जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने दी. उन्होंने बताया कि 7 मई को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई है. नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को होगी और नाम वापसी की तिथि 17 मई है. राजमहल लोकसभा क्षेत्र के कुल 1702033 मतदाताओं में से साहेबगंज जिले के मतदाताओं की संख्या 860254 है. इनमें 433755 पुरुष, 427094 महिला व 5 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. वहीं, पाकुड़ जिले के कुल 841179 मतदाताओं में से 416158 पुरुष, 425019 व 2 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए सभी चेकपोस्टों पर संघन जांच की जा रही है. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. प्रेसवार्ता में अपर समाहर्ता के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp