Sahibganj: डीसी के निर्देश पर पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गोविंद कच्छप ने जिले के पहाड़िया व संथाल जनजाति टोलों में 18 अप्रैल से पानी की समस्या को देखते हुए टैंकर से जलापूर्ति चालू की. बरहेट प्रखंड के बरमसिया पंचायत के अमरपुर बेड़ो, अमरपुर मार्को,पंचायत डोराय संथाली के बिचकानी पहाड़, जेटके पंचायत के बूनड़ा बेड़ो, बुरु घुटू, केरो गोड़ो,ड़ड़ी मार्को,ड़ड़ी बेड़ो,डंड़ा गोड़ा,टोक बॉस्को,बुंड़ो बेरी, केड़ो गोड़ो, बुरु धूटू, कहर गोड़ा,कर्म भिट्टा आदि गांवों में पेयजल के लिए टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. अभियंता गोविंद कच्छप ने बताया कि विभाग की ओर से पहाड़िया व आदिवासी गावों में डीएमएफटी फंड से टैंकर के माध्यम से हर गांव में सप्ताह में एक दिन जलापूर्ति की जाएगी.
यह भी पढ़ें: साहिबगंज : नियोजन नीति के खिलाफ 19 अप्रैल को बंद का आह्वान
[wpse_comments_template]