Search

साहिबगंज : महिला ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

Sahibganj : बोरियो थाना क्षेत्र के पथरा बेडो निवासी 28 वर्षीया एक महिला ने 08 जून को बोरियो थाना में आवेदन देकर अपने ही गांव के युवक प्रकाश मरांडी पिता बसील मरांडी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि बुधवार सुबह 11.30 बजे वह अपने घर से पैदल अपनी दीदी घर चासगामा के खैयार टोला जा रही थी. इस क्रम में वह मेन रोड़ चसगामा के समीप पास्कल किस्कू के घर के सामने बने कुआं पर पानी पीने गयी, तभी उसीके गांव पथरा बेडो का प्रकाश मरांडी पीछे से आकर उसे जबरदस्ती घर के अंदर ले गया और बलात्कार किया. वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग आई और शाम को अपने पति को सारी बातें बताई. इधर थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि महिला के आवदेन पर कांड संख्या 132/23 मामला दर्ज करते हुए छानबीन की जा रही है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=661975&action=edit">यह

भी पढ़ें:साहिबगंज : यू डाइस का आंकड़ा पूर्ण नहीं करने वाले निजी स्कूल होंगे बंद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp