मॉडल कॉलेज मुरली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विचार गोष्ठी
Barharwa (Sahibganj) : साहिबगंज जिले के मॉडल कॉलेज, मुरली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया और समाज में उनके महत्व प्रकाश डाला. कहा कि समाज में महिलाओं व पुरुषों की आबादी एक समान है, फिर महिलाओं को उनके अधिकारों से कैसे वंचित रखा जा सकता है. महिलाएं अब अबला, नहीं बल्कि सबला हैं और हर क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं.
हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार ने महिलाओं की पीड़ा और वर्तमान में समाज में उनकी उपयोगिता पर चर्चा की. सहायक प्राध्यापक डॉ. रमजान अली ने समाज में आर्थिक स्वतंत्रता और महिला प्रतिनिधित्व पर जोर देते हुए कहा कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, तभी समाज में वास्तविक समानता संभव होगी. शिक्षक डॉ. अरविन्द कुमार पांडेय, डॉ. विवेक महतो व छात्रा बबीता कुमारी ने भी विचार व्यक्त किए.समारोह में छात्र-छात्राएं व कॉलेज कर्मी उपस्थित थे.
बीडीओ ने दो सेविकाओं को किया शॉ-कोज
Barharwa (Sahibganj) : साहिबगंज जिले के पतना के बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने आंगनबाड़ी सेंटरों में बच्चों के नियमित टीकाकरण का जायजा लिया. इस दौरान बड़ा रांगा-1 व आमगाछी मोमीन टोला-3 की दो सेविकाएं गायब मिलीं. बीडीओ ने दोनों सेविकाओं को शॉ-कोज किया है. उन्होंने कहा कि सेविकाओं का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : NRHM घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह के घर पर ED का सर्वे