Search

साहिबगंज : चोरी के दो मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

Sahibganj : तालझारी थाना पुलिस ने 1 जुलाई शनिवार की शाम को गुप्त सूचना के आधार पर चोरी के मोबाइल बेचने ले जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में राजमहल एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने बताया कि तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडु को गुप्त सूचना मिली थी कि महाराजपुर से एक लड़का चोरी का मोबाइल बेचने के लिए टेंम्पु में तीनपहाड़ जा रहा है. इस खबर पर थाना में प्रतिनियुक्त एएसआई दामोदर प्रसाद, राजेंद्र वर्मा, अनंत कुमार दुबे के साथ थाना प्रभारी स्वयं वाहन जांच में लग गए. इस क्रम में पुलिस टीम ने दूधकोल गांव की ओर से आ रही एक टेंम्पु को रोका तो उस पर सवार एक लड़का उतरकर भागने लगा. लड़के को पकड़ कर तलाशी ली गई तो उस युवक पंकज कुमार, नया टोला महाराजपुर निवासी के दोनों पैकेट से दो बंद मोबाइल फोन बरामद किया गया. लड़के के पास मोबाइल का कोई कागजात नहीं था. लड़के ने बताया कि दोनों चोरी की मोबाइल है जिसे बेचने वह तीनपहाड़ जा रहा था. इस संबंध में कांड संख्या 62/23 दर्ज कर युवक को जेल भेज दिया गया. इस पूरे मामले की जानकारी एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने संवाददाता सम्मेलन में दी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=686073&action=edit">यह

भी पढ़ें: साहिबगंज : शहीद कुलदीप उरांव की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp