Search

साहिबगंज : राजमहल में फर्जी मतदान करते युवक पकड़ाया

Sahibganj : राजमहल विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी नारायणपुर के बूथ संख्या 250 पर फर्जी मतदान करते एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी नारायणपुर के खोजपाड़ा गांव निवासी तौहीद शेख दोपहर करीब 12:30 बजे बूथ संख्या 250 पर पहुंचा. वह गांव के ही मोहम्मद रेजाउल शेख के नाम की पर्ची और आधार कार्ड लेकर कतार में खड़ा हो गया. पार्टियों के के पोलिंग एजेंट व बीएलओ वॉलेंटियर ने शक होने पर उसका आधार कार्ड चेक किया, तो पता चला कि वह दूसरे के नाम पर वोट देने आया है. ग्रामीणों ने उसे पड़कर बूथ परिसर में ही बैठाए रखा और मामले की सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-people-boycotted-the-vote-due-to-lack-of-road-in-borios-bacha-panchayat/">साहिबगंज

: बोरियो की बच्चा पंचायत में सड़क नहीं होने से नाराज लोगों ने किया वोट बहिष्कार

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp