साहिबगंज : रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत

Sahibganj : साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी फाटक पर बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान रसूलपुर दहला निवासी रवीन्द्र पासवान उर्फ झुलूम (38 वर्ष) के रूप में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक रेवले फाटक पार कर रहा था, तभी एक तरफ से वनांचल एक्सप्रेस और दूसरी तरफ से साहिबगंज लोकल आ गई. ट्रेन की चपेट में आकर रवींद्र पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आरपीएफ व जीरवाबाड़ी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रवींद्र पासवान एलसी रोड बादशाह चौक के पास मिठाई दुकान में मजदूरी करता था. मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया. नीलम देवी और तीनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment