Sahibganj : राजमहल में मानिकचक फेरीसेवा के एलसीटी जहाज (पानी का जहाज) में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार एलसीटी जहाज से उतरने के दौरान बुधवारिया निवासी किताबुद्दीन मियां का पुत्र साजिद मियां (19 वर्ष) दो ट्रकों के बीच दब गया. घाट प्रबंधक ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को तुरंत राजमहल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के रेफर कर दिया. परिजन उसे इलाज के लिए मालदा ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मालदा अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
किशोर ने फांसी के फंदे पर झूलकर दे दी जान
Sahibganj : साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के रसूलपुर डाला के रहने वाले शुभम कुमार (17 वर्ष) ने अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि शुभम कुमार किसी बात को लेकर काफी दिनों से परेशान था. मंगलवार को उसे कमरे में फंदे पर लटकता देख परिवार वालों ने आनन-फानन में उतारा और सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
क्षतिग्रस्त पुलिया पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो घायल
Sahibganj : बरहरवा नगर पंचायत के पतना-बरहरवा मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त पुल (लोहा पुलिया) पर मंगलवार को एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गए. घायलों में उधवा निवासी जेरुल शेख व अरमान शेख शामिल हैं. दोनों केंदुआ बिसनपुर से बाइक से बड़हरवा की ओर जा रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़हरवा थाना के एसआई सिदाम रविदास दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बरहरवा सीएचसी पहुंचाया. जेरुल शेख के सिर में गहरी चोट लगी है. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने 3 घंटे जाम रखी सड़क
Leave a Reply