Sahibganj: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के छोटा पंचगढ़ निवासी 24 वर्षीय गुलशन रिखियासन उर्फ मुंशी की गुरुवार की रात करीब दो बजे गोली लगने से मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब वह एक शादी के रिसेप्शन समारोह में अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था.
गुलशन अपने दोस्त राहुल पासवान के रिसेप्शन समारोह में शामिल होने के लिए बड़ा पंचगढ़ पहुंचा था. रात में खाना खाने के बाद, वह अन्य दोस्तों के साथ मिलकर नाच रहा था. इसी दौरान अचानक किसी ने फायरिंग कर दी, जिसकी गोली सीधे गुलशन रिखियासन को जा लगी.
गोली लगते ही अफरा-तफरी मच गई. समारोह में मौजूद लोग तुरंत घायल गुलशन को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाने की पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई.
पुलिस ने घटनास्थल के साथ-साथ सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की विस्तृत जानकारी ली और शव को कब्जे में ले लिया. मृतक गुलशन रिखियासन उर्फ मुंशी जमीन की खरीद-बिक्री का काम करता था और इस कारोबार में उसके कई साथी भी शामिल थे.
जानकारी के मुताबिक, उसका पूर्व में कुछ लोगों के साथ विवाद भी चल रहा था. इन्हीं तथ्यों के मद्देनजर, पुलिस अब यह पता लगा रही है कि क्या जमीनी विवाद या किसी अन्य रंजिश के चलते उसे जानबूझकर गोली मारी गई है, या फिर यह घटना हर्ष फायरिंग के दौरान हुई एक दुर्घटना है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.



Leave a Comment