Search

साहिबगंज: युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Sahibganj: बस स्टैंड से एक युवक का शव बरामद हुआ है. यह मामला जिले के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र का है. जहां सिदो-कान्हू स्टेडियम के सामने बस स्टैंड के पास एक युवक का शव मिला. लोगों ने इसकी सूचना जिरवाबाड़ी थाना को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव की शिनाख्त बड़ा पचगढ़ निवासी रविंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है. इसे भी पढ़ें -नेपाल">https://lagatar.in/nepal-tara-air-passenger-plane-missing-22-people-including-four-indians-crew-members-were-on-board/">नेपाल

: तारा एयर का यात्री विमान लापता, चार भारतीय, क्रू मेंबर समेत 22 लोग सवार थे

कभी-कभी घर जाता था युवक

मृतक के परिजनों को जानकारी मिली कि रविंद्र का शव स्टैंड के पास पड़ा है. परिजन वहां पहुंचे तो देखा कि रविंद्र की मौत हो चुकी है. परिजनों ने बताया कि छह साल पूर्व मृतक की शादी हुई थी. पत्नी दो साल पूर्व छोड़कर चली गई थी. रविंद्र घर में बहुत कम रहा करता था. कभी-कभी घर आया करता था. ज्यादातर बाजार में ही घूमता रहता था. इसे भी पढ़ें – मोदी">https://lagatar.in/modi-government-has-taken-steps-towards-bringing-uniform-civil-code-committees-are-being-formed-at-the-state-level/">मोदी

सरकार ने Uniform Civil Code लाने की दिशा में कदम बढ़ाये, राज्य स्तर पर कमेटियां बनाई जा रही हैं
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp