माफी मांगने की मांग
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित साहू समाज के नेता हरिनाथ साहू ने तेली समाज सहित पिछड़ी वैश्य जातियों के ऊपर लगातार लूट और हत्या जैसे जघन्य अपराधिक घटनाओं का घोर निंदा करते हुए, साहू समाज के प्रति हेमंत सोरेन द्वारा दी गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए साहू समाज से अभिलंब माफी मांगने की कड़ी चेतावनी दी. इसे पढ़ें- साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-sensation-due-to-the-discovery-of-the-dead-body-of-the-youth-in-the-house-the-family-expressed-the-possibility-of-murder/">साहिबगंज: घर में युवक की लाश मिलने से सनसनी, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
ये रहे मौजूद
पुतला दहन कार्यक्रम में विशेष रूप से संजय साहू, शत्रुघ्न साहू, कांके के जिला परिषद सदस्य, किरण देवी, सुषमा देवी, काजू डे, अजय झा, रविंद्र साहू, पंकज कुमार, कलेश्वर यादव, दशरथ साहू, दिलीप साहू , अरुण साहू, बाबूलाल साहू, सुंदर लाल साहू के अलावे समाज के दर्जनों लोग शामिल हुए. इसे भी पढ़ें- पाकुड़">https://lagatar.in/pakur-red-cross-society-organized-blood-donation-camp-sdm-donated-blood/">पाकुड़: रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, एसडीएम ने किया रक्तदान [wpse_comments_template]

Leave a Comment