Search

डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किए गए साईं नाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसपी अग्रवाल

Ranchi : साईं नाथ विश्वविद्यालय, रांची में कुलपति के पद पर पदस्थापित प्रो. डॉ. एसपी अग्रवाल नई दिल्ली में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किये गये. नई दिल्ली में हुए एक गरिमामयी कार्यक्रम में प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी- वर्ल्ड पीस ऑफ युनाईटेड नेशंस युनिवर्सिटी, अमेरिका द्वारा कला, संगीत, साहित्य, शिक्षा एवं समाज-सेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए डॉ. एसपी अग्रवाल को यह सम्मान दिया. डॉ. अग्रवाल को यह उपाधि व सम्मान प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री, फिल्म निर्माता और पूर्व मिस एशिया पैसिफिक एवं वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ब्रांड एंबेसडर- दीया मिर्जा, परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन- योगेंद्र सिंह यादव, आर्मी ऑफिसर, बांग्लादेश हाई कमीशन- शबनम महमूद एवं इंडियन रेसलर (अर्जुन अवार्डी) नरसिंह यादव के हाथों दिया गया. लगातार 20 वर्षों से कला, संगीत, साहित्य, शिक्षा एवं समाज-सेवा के क्षेत्र में अपने जुनून और परोपकारी स्वभाव के चलते उन्होंने समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष ख्याति प्राप्त कर ली है. प्रो. डॉ. एसपी अग्रवाल ने जिन विद्यार्थियों के माता-पिता का कोरोना महामारी की चपेट में आने से निधन हो गया, उन विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का बीड़ा उठाया है. झारखंड के गौरव कहे जाने वाले विश्वविद्यालय के कुलपति- श्री अग्रवाल भारत के शिक्षाविदों में उल्लेखनीय नाम है. शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के कारण डॉ. अग्रवाल का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है. जिन्होंने आधुनिक शिक्षा व्यवस्था एवं कार्य प्रणालियों की विशिष्टताओं को झारखण्ड में लागू किया है.  डॉ. अग्रवाल सिविल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट, एमटेक, स्वर्ण पदक विजेता (कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी एवं मैनेजमेंट) के साथ यूएसए की कई यूनिवर्सिटी का भ्रमण कर चुके हैं, जिसमें प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल भी शामिल है. डॉ. अग्रवाल को अपनी डायरेक्टरशिप में छात्रों की एक टीम को यूएसए के नासा लैब भेजने का गौरव प्राप्त है. जहां छात्रों ने पिटक्रू अवार्ड जीता है. यह अवार्ड नासा लैब के उपकरणों को सबसे बेहतर ढंग से प्रयोग के लिए दिया जाता है. डॉ. अग्रवाल की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई जर्नल तथा किताबें प्रकाशित हो चुकी है. पर्यावरण, क्वालिटी एजुकेशन, निर्माण तकनीक, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग मैकानिक्स एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग में इनकी विशेष रूचि और स्पेशलाइजेशन है. डॉ. अग्रवाल आगरा यूनिवर्सिटी के 72 साल के इतिहास में सबसे युवा डायरेक्ट Institute of Engineering & Technology में नियुक्त हुए साथ ही वर्ष 2022 में महामहिम राज्यपाल (झारखंड) रमेश बैस के हाथों आइकॉन ऑफ झारखंड अवॉर्ड से सम्मानित किये गये हैं. डॉ. अग्रवाल वर्तमान में वर्ष 2016 से साईं नाथ विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-bjp-considers-tribals-as-forest-dwellers-tribals-are-owners-of-water-forest-and-land-rahul-gandhi/">चाईबासा

: भाजपा आदिवासी को वनवासी समझती, आदिवासी जल, जंगल, जमीन का मालिक : राहुल गांधी
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp