Search

बोले राहुल, यहां पुलिस का राज है, मोदी जी राजा हैं, पुलिस हिरासत में कांग्रेस सांसदों ने राहुल संग जीएसटी, महंगाई पर मंथन किया

NewDelhi : प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में आज लंच के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दूसरे राउंड की पूछताछ की गयी.  जान लें कि लंच से पहले ईडी ने नेशनल हेरॉल्ड केस में सोनिया  से लगभग तीन घंटे तक सवाल-जवाब किये. जानकारी के अनुसार ईडी ने इस दौरान सोनिया गांधी से 30 से ज्यादा सवाल किये. लंच के बाद कांग्रेस अध्यक्ष फिर ईडी ऑफिस पहुंचीं हैं. बता दें कि पिछले सप्ताह सोनिया से पहले राउंड की पूछताछ करीब ढाई घंटे तक चली थी. कांग्रेस ने आज सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ संसद से सड़क पर बवाल मचाया. अपने सांसदों के साथ राहुल गांधी विजय चौक पर धरने पर बैठ गये. लेकिन पुलिस ने उन सबों(राहुल गांधी समेत 50 सांसदों को) को हिरासत में ले लिया.

राहुल ने कहा, हमें धरना नहीं देने दिया जा रहा है

राहुल ने कहा, हमें धरना नहीं देने दिया जा रहा है. यहां पुलिस का राज है. यह भारत की सच्चाई है. मोदी जी राजा हैं. राहुल गांधी को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर एक फोटो व कविता के अंश साझा किये हैं. फोटो में राहुल गांधी अपनी दादी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की शैली में जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के जरिए कांग्रेस ने राहुल गांधी के तेवर दादी जैसे तीखे होने का संकेत देने का प्रयास किया है.   इसे भी पढ़ें : झटका:">https://lagatar.in/jerk-athlete-neeraj-chopra-out-of-commonwealth-games-due-to-injury/">झटका:

एथलीट नीरज चोपड़ा चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर

पुलिस हिरासत में कांग्रेसियों ने जीएसटी, महंगाई, अग्निपथ पर चर्चा  की 

सोनिया गांधी पर की जा रही ईडी की कार्रवाई का विरोध करने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत 50 सांसदों को किंग्सवे कैंप दिल्ली में बने पुलिस हिरासत केंद्र में रखा गया. इस बीच उस जगह का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आया कि हिरासत में लिये गये 50 सासंद जीएसटी, महंगाई, अग्निपथ जैसे मुद्दों पर चर्चा कर रहे थे. इसे भी पढ़ें :  AGM">https://lagatar.in/gautam-adani-told-shareholders-in-agm-will-invest-70-billion-dollar-in-new-energy/">AGM

में शेयरधारकों से बोले गौतम अडानी, न्यू एनर्जी में 70 अरब डॉलर का निवेश करेंगे

सोनिया से पूछे गये 30 से ज्यादा सवालों में शामिल कुछ सवाल

1-एजीएल में कितने डायरेक्टर हैं और उनकी हिस्सेदारी कितनी है? 2-एजीएल में आप किस पद पर थीं? 3-आप यंग इंडिया से कैसे जुड़ीं? 4-फंड कांग्रेस का, शेयर आपके नाम पर कैसे? 5-यंग इंडिया का काम क्या है? 6-ऐजीएल का टेकओवर कब और कैसे हुआ? 7-एजीएल के शेयर किस आधार पर दिये गये? 8-एजीएल को दिया लोन बैलंस शीट में क्यों नहीं दिखाया गया? 9- क्या आप 90 करोड़ का लोन देने का फैसला करने वाली बैठक में मौजूद थीं? इसे भी पढ़ें :  नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-interrogation-of-sonia-gandhi-continues-in-ed-office-congress-mps-march-rahul-sitting-on-dharna-detained-by-police/">नेशनल

हेराल्ड केस: ईडी कार्यालय में सोनिया गांधी से पूछताछ जारी, कांग्रेस सांसदों ने मार्च निकाला, धरने पर बैठे राहुल को पुलिस ने हिरासत में लिया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp