Search

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ अली खान, आरोपी गिरफ्तार

Lagatardesk : एक्टर सैफ अली खान आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. 16 जनवरी को एक्टर पर चोर ने चाकू से हमला किया था. जिसके बाद सैफ को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनकी सर्जरी हुई . सैफ को डॉक्टर्स ने आज अस्पताल से डिस्चार्ज  तो कर दिया है. लेकिन अभी उन्हें पूरी तरह से फिट होने में समय लगेगा. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे रिमांड पर रखा है.  

सैफ पर चाकू से हमला

बता दें कि एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ था. 16 जनवरी की देर रात उनके बांद्रा स्थित घर में घुसे एक शख्स ने एक्टर को छह जगहों पर चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया था. इनमें से दो जख्म काफी गहरे थे.एक्टर को करीब साढ़े तीन बजे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने सैफ का ऑपरेशन किया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp