https://www.instagram.com/p/DHuss5ey1vo/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स’ एक पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है. पोस्टर में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. साथ ही मेकर्स ने कैप्शन में लिखा - जितना बड़ा रिस्क, उतनी ही मीठी चोरी. आ रहा है द इनक्रेडिबल- ज्वेल थीफ़.25 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली ज्वेल थीफ़ को सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर देखें.कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल निर्देशित फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता जैसे कलाकारों ने काम किया है. फरवरी में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें फिल्म की कहानी की छोटी सी झलक दिखाई गई थी, जिसमें सैफ और जयदीप के किरदारों को अफ्रीकी रेड सन हीरे को चुराने के लिए सेना में शामिल होते हुए दिखाया गया था. फिल्म में सैफ अली खान एक चालाक ठग की भूमिका में हैं, जो जयदीप अहलावत के खिलाफ एक लड़ाई में उलझा हुआ है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सैफ अली खान की फिल्म 'ज्वेल थीफ रिलीज डेट आउट, ओटीटी पर होगी रिलीज

Lagatardesk : सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की अपकमिंग फिल्म `ज्वेल थीफ-द हीस्ट बिगिंस` रिलीज को तैयार है.हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का अनाउसमेंट किया है. जो 25 अप्रैल 2025 को ओटीटी रिलीज होगी.
Leave a Comment