Lagatardesk : एक्टर सैफ अली खान पर जनवरी में चाकू से हमला हुआ था. इस मामले में मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल किया है, जिसमें फॉरेंसिक सबूत और दूसरे जरूरी दस्तावेज शामिल हैं. चार्जशीट में कई खुलासे हुए है.
फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट से यह साबित हुआ है कि जो चाकू के टुकड़े घटनास्थल, सैफ अली खान के शरीर से मिले वे सभी एक ही हथियार के हैं. इसके अलावा चार्जशीट में आरोपी शरीफुल इस्लाम की बाईं हाथ की उंगली के निशान भी शामिल हैं जो जांच के दौरान मिले थे.
सैफ अली खान पर कैसे हुआ था हमला
बतादे की 16 जनवरी 2025 की देर रात को शरीफुल इस्लाम नाम के शख्स ने सैफ अली खान के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में घुसकर चोरी की कोशिश की. जब सैफ ने उसे देखा तो वह उनके छोटे बेटे जेह के कमरे में घुस चुका था. परिवार वालों को बचाने के लिए सैफ अली खान ने आरोपी को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई और आरोपी ने सैफ को कई जगहों पर चाकू मार कर घायल कर दिया. दावा किया जा रहा है कि आरोपी चोरी के मकसद से घर में घुसा था.