LagatarDesk: नये साल में सैफ अली खान एक अलग अंदाज और स्वैग में नजर आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग वेब सीरीज तांडव रिलीज होने के लिए तैयार है. हाल ही में तांडव का टीजर सामने आया था. अब इस वेब सीरीज का नया पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस सीरीज की कास्ट काफी धमाकेदार नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें:अडानी ने रोका सौरभ गांगुली वाला अपने तेल का विज्ञापन
Expect goosebumps every time you watch this trailer ? #TandavOnPrime, releasing on January 15.@aliabbaszafar @iHimanshuMehra @teamoffside @_gauravsolanki #SaifAliKhan #DimpleKapadia @dirtigmanshu @Mdzeeshanayyub @WhoSunilGrover pic.twitter.com/KhO3VxAj9W
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) January 4, 2021
Amazon Prime Video ने रिलीज किया ट्रेलर
Amazon Prime Video ने अपने ट्विटर अकाउंट से इसका पोस्टर रिलीज किया है. इसमें सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, गौहर खान और सुनील ग्रोवर नजर आ रहे हैं. टीजर की तरह ही पोस्टर में भी सैफ समेत सभी सितारे काफी पावरफुल अंदाज में दिख रहे हैं. इस सीरीज से डिंपल कपाड़िया ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है.
इसे भी पढ़ें:नक्सली के संदेह में 4 युवकों की गिरफ्तारी से भड़के सैक़ड़ों ग्रामीणों ने सोनूआ थाना घेरा
9 एपिसोड की होगी तांडव
तांडव वेब सीरीज के 9 एपिसोड होंगे. यह सीरीज इसी महीने 15 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज में पहली बार सैफ अली खान किसी पॉलिटिशयन के रोल में नजर आयेंगे. इससे पहले भी वो वेब सीरीज का हिस्सा बन चुके हैं और फैंस ने उन्हें काफी पसंद उन्हें भी किया है. कुछ वर्षों से सैफ की इमेज में काफी बदलाव आया है. सैफ पर्दे पर उनके ग्रे शेड किरदार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:ठंड में हिमाचल की वादियों का आनंद ले रही काजल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज
इस सीरीज का टीजर और पोस्टर सामने आ चुका है. दर्शकों को टीजर और पोस्टर काफी पसंद आया है. तांडव का ट्रेलर 4 जनवरी को आ चुका है. सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इस सिरीज में दर्शकों को करीब से दिखाने की कोशिश की है कि राजनीति में रिश्ते-नाते, सही-गलत कुछ भी नहीं होता.