Search

ऑफिस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सेल ने मेकॉन को 58 रनों से रौंदा

Ranchi : JSCA द्वारा आयोजित ऑफिस लीग टूर्नामेंट के एक मुकाबले में सेल रांची की टीम ने मेकॉन की टीम को बुरी तरह रौंदा. सेल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ताबड़तोड़ 218 रन बनाए, जिसके जवाब में मेकॉन की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई. सेल टीम के विकेटकीपर कप्तान पंकज कुमार ने 7 छक्के और 5 चौके की मदद से 33 गेंदों में 80 रन बनाए. ओपनर शिखर मोहन ने 52 गेंद पर 79 रन बनाए. इससे पहले सेल टीम लीग के पहले मैच में गुरदेव प्रोजेक्ट कंस्ट्रक्शन की टीम को भी हरा चुकी है. सेल टीम का अगला मुकाबला रामसन डेवलेपर्स की टीम से गुरुवार को होगा. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/voting-on-three-parliamentary-seats-jharkhand-on-june-1-know-how-many-criminal-cases-are-registered-against-which-candidate/">झारखंड

के तीन संसदीय सीटों पर एक जून को मतदान, जानें किस प्रत्याशी पर दर्ज हैं कितने आपराधिक केस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp