alt="" width="216" height="300" /> Kiriburu : सेल की बोकारो, भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर आदि तमाम स्टील प्लांटों, इकाइयों, लौह अयस्क और कोलियरी में काम करने वाले सेलकर्मियों का बोनस अर्थात स्पेशल परफॉर्मेंस इन्सेंटिव स्कीम (एसपीआईएस) संबंधित फैसला सेल प्रबंधन व ट्रेड यूनियनों के बीच हुई वार्ता में हो गया. मंगलवार की मीटिंग में बोनस की राशि सेल के सभी स्टील प्लांट, इकाई और खदानों के सेलकर्मियों लिए 21 हजार रुपए तय किया गया है. जबकि ट्रेनिज को 19 हजार रुपए मिलेंगे. इसमें 5000 रुपए का कूपन सेलकर्मी ले सकते हैं. इसे भी पढ़ें : Pandora">https://lagatar.in/pandora-papers-white-truth-of-black-money-includes-380-indians-including-sachin-anil-ambani-nirav-modi-jackie-shroff-nira-radia/">Pandora
Papers: काला धन का सफेद सच, सचिन, अनिल अंबानी, नीरव मोदी, जैकी श्रॉफ, नीरा राडिया सहित 380 भारतीय शामिल! इसमें टैक्स की छूट मिलेगी और यह ऑप्शनल रहेगा. हालांकि इस कूपन के बाबत प्रायः सेलकर्मियों को समझ में नहीं आ रहा है कि यह क्या है. हालांकि दुर्गापूजा से पूर्व पिछली बार की तुलना में इस वर्ष अधिक बोनस मिलने से सेलकर्मियों में हर्ष देखा जा रहा है. पिछले वर्ष सेलकर्मियों को 16500 और ट्रेनीज को 14500 रुपए मिला था. इसकी जानकारी बीएमएस नेता अमित झा और सेल प्रबंधन के अधिकारी ने दिया. [wpse_comments_template]

Leave a Comment