Search

कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन वाले 2500 अतिरिक्त बेड बनाएगी सेल

Ranchi : कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए सेल बोकारो समेत अपने पांच शहरों में 2500 अतिरिक्त बेड का निर्माण करेगी. ये बेड ऑक्सीजन की सुविधा से लैस होंगे, जिससे कोरोना संक्रमण से गंभीर पीड़ितों के उपचार के लिए व्यापक आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. सेल अधिकारियों के अनुसार यह सुविधा सेल के 5 एकीकृत स्टील प्लांट बोकारो, भिलाई, राउरकेला, दुर्गापुर और बर्नपुर में विस्तारित की जाएगी. यह वर्तमान सुविधा के अतिरिक्त कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के लिए उपलब्ध होगी.

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत बनी है योजना

यह योजना स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल ने केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के तहत बनाई है. इन व्यापक सुविधाओं को सेल अस्पतालों की मौजूदा सुविधाओं के अतिरिक्त बनाने की योजना बनाई गई है. साथ ही इन नई सुविधाओं में तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन से गैसियस ऑक्सीजन निकालने के बजाय स्टील प्लांटों से सीधे एक समर्पित गैस लाइन ऑक्सीजन सपोर्ट से होगी.

मांग को देखते हुए बनाई गई योजना

सेल के अधिकारियों के अनुसार अभी तक सेल के अस्पतालों में तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन से गैसियस ऑक्सीजन निकालने के बाद मरीजों का उपचार किया जाता है. नई सुविधा से संक्रमितों का उपचार शीघ्रता और प्रभावी ढंग से होगी. केंद्र सरकार के सुझाव पर ऑक्सीजन के अतिरिक्त स्रोत के रूप में सीधे गैसियस ऑक्सीजन का इस्तेमाल होगा. अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान समय में तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की मांग बहुत अधिक है.
इन 2500 बेड को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा. इसमें राज्य सरकार की दिशा निर्देश भी प्राप्त की जाएगी. इसके लिए राज्य के अधिकारियों से भी सलाह लेकर और मिलकर काम किया जाएगा.
पहले चरण में कंपनी लगभग 700 बेड निर्माण करेगी, जिसे सभी पांचों जगहों में कुल 25 सौ बिस्तरों तक बढ़ाया जाएगा. वर्तमान में सेल के इन पांच स्थानों पर स्थित अस्पतालों में लगभग 3, 000 विस्तर हैं. सेल के अधिकारी उज्जवल भास्कर ने बताया कि इनमें से 45 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिए रखे गए हैं. महामारी से लड़ने के लिए कंपनी हर स्तर पर प्रतिबद्ध है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp