Search

गुवा बाजार में सेल खदान ने लगाया आरओ वाटर प्लांट, लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

Kiriburu/Gua : गुवा बाजार स्थित आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के बाहर गुवा सेल प्रबंधन ने सामाजिक दायित्व के तहत गुवा बाजार वासियों के लिए आरओ वाटर प्लांट लगाया है. इसका उद्घाटन खदान के सीजीएम बीके गिरी ने किया. इस आरओ प्लांट के माध्यम से गुवा बाजार व आसपास के क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल मिलेगा. समारोह में सीजीएम बीके गिरी ने कहा कि लोगों को स्वस्थ रखने के लिए सेल प्रबंधन की ओर से आरओ वाटर  प्लांट लगाया गया है. ग्रामवासी इस प्लांट से आरओ वाटर पीने के लिए ले सकते हैं. सेल प्रबंधन गुवा वासियों की सहायतार्थ निरंतर कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी. इस दौरान महाप्रबंधक श्रीमंत पंडा, एनके झा, डॉ टीसी आनंद, दुचा टोप्पो, राम इकबाल गुप्ता आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-pmo-worker-held-hostage-sister-shows-fear-of-weapon-theft-in-the-house/">सरायकेला

: पीएमओ कर्मी को बंधक बना और बहन को हथियार का भय दिखा घर में की चोरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp