Ranchi: सेल आरडीसीआईएस ने सीएसआर से हेल्थकेयर पर जोर देते हुए 40 लाख रुपए में एक मोबाइल मेडिकल यूनिट खरीदा. इस मोबाइल मेडिकल यूनिट का संचालन आश्रय फाउंडेशन एनजीओ द्वारा मेडिकल ऑफिसर प्रतापपुर चतरा के मार्गदर्शन में किया जाएगा. इस मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन आरडीसीआईएस के इस्पात भवन में किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय सतर्कता आयोग से सतर्कता आयुक्त ए एस राजीव एवं सचिव पी डेनियल उपस्थित थे. वहीं सेल की ओर से अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश, निदेशक कार्मिक के के सिंह, सीवीओ एस.एन. गुप्ता, ईडी सतर्कता संजय शर्मा, ईडी सीईटी एस.के. वर्मा, ईडी आरडीसीआईएस एस.के.कर एवं कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. मौके पर झारखंड सरकार के सिविल सर्जन चतरा डॉक्टर दिनेश कुमार ने भी भाग लिया. सतर्कता आयुक्त एवं सेल अध्यक्ष ने मिलकर एमएमयू की चाभी आश्रय फ़ाउंडेशन तथा सिविल सर्जन को सौपी और फिर झंडा दिखाकर इस एमएमयू को प्रतापपुर चतरा के लिए रवाना किया. सेल आरडीसीआईएस की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रतापपुर के मेडिकल ऑफिसर संजीव कुमार को इस एमएमयू को हैंडओवर किया. मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि इस एमएमयू से उन्हें अपनी टीम को गांव में जाकर कैंप लगाने में बहुत ही सहायता मिलेगी. प्रतापपुर में 1 लाख से ज्यादा जनसंख्या है और सेल के इस मदद से इस क्षेत्र के जनता लाभान्वित होगी.
इसे भी पढ़ें –झारखंड को जल्द मिलेगा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, CM हेमंत 7 अक्टूबर को रखेंगे आधारशिला
Leave a Reply