: कोल्हान विवि के प्रति कुलपति बिना निर्धारण ही उठा रहे सातवां वेतनमान का लाभ

चक्रधरपुर : गोपीनाथपुर के मुखिया सेलाय मुंडा ने समर्थकों संग थामा झामुमो का दमन

Chakradharpur (Rahul Hembrom) : चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सेलाय मुंडा अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गए. बुधवार को चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव के बनमालीपुर स्थित आवास आकर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा. चक्रधरपुर के विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव ने युवा नेता और गोपीनाथपुर पंचायत के मुखिया सेलाय मुंडा एवं उनके समर्थकों का पार्टी में आगमन पर हर्ष जताया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-the-vice-chancellor-is-availing-the-benefit-of-seventh-pay-scale-without-any-assessment-towards-kolhan-university/">चाईबासा
: कोल्हान विवि के प्रति कुलपति बिना निर्धारण ही उठा रहे सातवां वेतनमान का लाभ
: कोल्हान विवि के प्रति कुलपति बिना निर्धारण ही उठा रहे सातवां वेतनमान का लाभ