Search

सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के सीजीएम डीके बर्मन हुए सेवानिवृत्त

Kiriburu : सेल की किरीबुरु लौह अयस्क खदान के सीजीएम प्रभारी डीके बर्मन 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए. उनके सेवानिवृत्त होने पर सेल प्रबंधन द्वारा किरीबुरु के आरटीसी सभागार में आयोजित समारोह में उन्हें विदाई दी गई. समारोह में बर्मन की पत्नी सह किरीबुरु महिला समिति की अध्यक्ष सुमिता बर्मन भी मौजूद थीं. किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय ने बर्मन को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य व लंबी आयु की कामना की. डीके बर्मन ने कहा कि अपने लक्ष्य को आप सावधानी व सुरक्षात्मक तरीके से प्राप्त कीजिएगा, लेकिन इस लक्ष्य को पाने के लिए आप किसी भी तनाव में नहीं रहें जिससे आपको किसी प्रकार का नुकसान पहुंचे व बीमार हो जाएं अथवा पारिवारिक जिंदगी अस्त-व्यस्त हो जाए. उन्होंने कहा कि मैं भी काम करता था. इसे भी पढ़ें : मानगो">https://lagatar.in/in-mango-four-miscreants-robbed-one-and-a-half-lakh-rupees-from-the-owner-of-aloo-gaddi-by-attaching-a-pistol/">मानगो

में चार बदमाशों ने पिस्टल सटाकर आलू गद्दी के मालिक से डेढ़ लाख रुपए लूटे
उन्होंने कहा कि उनसे जितना हो पाता था उतना ही करते थे. कभी तनाव में रहकर या किसी से झगड़ा, विवाद कर पूरी जिंदगी कार्य नहीं किया. इसलिए पूरी तरह स्वस्थ हूं. सफलता व असफलता जीवन का हिस्सा है. असफलता से अनेक सीख और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. कार्यक्रम में गुवा के सीजीएम बीके गिरी, बोलानी के सीजीएम जयदेव चट्टोपाध्याय, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, मेघाहातुबुरु के प्रभारी सीजीएम राजीव बर्मन, बीके मिंज, एसएन पंडा, केबी थापा, संजय बनर्जी, एसएस शाहा, राम सिंह, वीके सुमन (सभी महाप्रबंधक), उप महाप्रबंधक अमित विश्वास, वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा समेत मजदूर संगठनों के नेताओं ने भी डीके बर्मन के कुशल नेतृत्व व व्यक्तित्व की सराहना की. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp