Search

कोरोना के कारण सेल का अनुसंधान कार्य पड़ा धीमा

Ranchi: आरडीसीआइएस सेल में कोरोना संक्रमण को लेकर कार्य की रफ्तार धीमी पड़ गई है. रिसर्च एंड डेवलपमेंट से संबंधित कार्य नहीं हो रहे हैं. केवल दैनिक कार्य ही निपटाए जा रहे हैं. यहां एक तिहाई कर्मियों से ही एक शिफ्ट में काम लिया जा रहा है. यहां आइरन एंड स्टील से जुड़े रिसर्च एंड डेवलपमेंट के कार्य अभी नहीं हो रहे हैं. स्टील प्लांट से जुड़े रिसर्च से संबंधित अधिकारियों का दौरा बंद है.

यहां कोरोना को लेकर एहतियात बरती जा रही है. सेल कर्मियों से जरूरी कार्य घर से भी निपटाने को कहा गया है. इसलिए यहां के अधिकांश कर्मी अपने घरों में समय को व्यतित कर रहे हैं.

कोविड-19 जांच की रिपोर्ट नहीं मिली

सेल कर्मियों और उनके परिजनों की कोविड-19 जांच करायी जा रही है. लेकिन पांच दिन पहले कराए गए जांच की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. सेल प्रबंधन के निर्देश पर यहां के 150 कर्मियों ने अपनी जांच करायी थी. इन कर्मियों की जांच रिपोर्ट आने के बाद फिर अन्य कर्मियों और उनके परिजनों की जांच होनी थी. लेकिन रिपोर्ट आने में विलंब होने से यहां कोरोना संक्रमण को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं.

इसके बारे में सेल के अधिकारी उज्जवल भास्कर ने बताया कि कोरोना जांच की रिपोर्ट मंगलवार तक आने की उम्मीद है. सैंपल जांच की बैकलॉग होने के कारण रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

यही हाल मेकॉन का भी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण यहां के कर्मी भी प्रभावित हैं. कई कर्मियों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है. इनमें केवल निगेटिव रिपोर्ट वाले कर्मियों को ऑफिस बुलाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण फैलने के बाद कर्मियों और परिजनों की जांच करायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने में विलंब होने से यहां भी जांच की गति धीमी है.

Follow us on WhatsApp