Search

अंबेडकर जयंती को लेकर SAIL के SC/ST कर्मचारी फेडरेशन बोकारो ने की बैठक

Bokaro: सेल एससी/एसटी कर्मचारी फेडरेशन बोकारो यूनिट ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने को लेकर एक बैठक की. फेडरेशन कार्यालय सेक्टर 3 कार्यालय में हुई इस बैठक में की गई. जिसकी अध्यक्षता सेल SC/ST कर्मचारी फेडरेशन यूनिट बोकारो के अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने की. उन्होंने कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती हर साल की भांति इस वर्ष भी सेक्टर 4 डी अंबेडकर मैदान में धूमधाम से मनाई जाएगी. जिसकी तैयारी को लेकर विचार विमर्श इस बैठक में किया गया. इस मौके पर 13 अप्रैल को बाइक से जागरूकता अभियान रैली निकाली जाएगी. और 15 अप्रैल को बाबासाहेब के जीवनी पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें कोविड-19 एवं जिला प्रशासन के दिशा निर्देश को ध्यान में रखकर कार्यक्रम किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- बेरमो:">https://english.lagatar.in/bermo-drivers-body-found-from-truck-parked-in-amlo-project-police-engaged-in-investigation/45437/">बेरमो:

अमलो परियोजना में खड़े ट्रक से मिला चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

लंबित मांगों को दोहराया गया

वक्ताओं ने कहा कि दो यूनियनों के द्वारा लंबित वेज रिवीजन को लेकर 14 अप्रैल को प्लांट बंद बुलाया गया है. फेडरेशन उनसे मांग करती है कि अंबेडकर के जन्मदिन के मद्देनजर प्लांट बंदी के तारीख को आगे बढ़ाएं. क्योंकि सभी यूनियन में बाबा साहब के चाहने वाले लोग हैं. जिस तरह अन्य लोगों के लिए अलग-अलग तरह के त्योहार होते हैं. उसी तरह बाबा साहब के चाहने वालों के लिए सबसे बड़ा त्योहार उनका जन्मदिन 14 अप्रैल को बड़े त्योहार के रूप में देश विदेश में मनाया जाता है. अगर यूनियन बंदी के डेट को चेंज करती है तो फेडरेशन पूरा बंदी का समर्थन करेगी. क्योंकि वेज रिवीजन में काफी विलंब हो चुका है. और प्रबंधन को सकारात्मक पहल करके वेज रिवीजन करना चाहिए. क्योंकि 51 महीना से ज्यादा हो गया है, और कर्मचारियों में काफी रोष है. वेज रिवीजन जल्द से जल्द हो इसका फेडरेशन मांग करती है. इसे भी पढ़ें- चाईबासाः">https://english.lagatar.in/chaibasa-two-naxalites-of-10-lakh-eminent-maharaja-pramanik-squad-arrested/45426/">चाईबासाः

10 लाख इनामी महाराजा प्रमाणिक दस्ते के दो नक्सली गिरफ्तार

बैठक में शामिल हुए लोग

इस बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष एम के अभिमन्यु व संचालन फेडरेशन के महासचिव रविंद्र महली ने किया. बैठक में मुख्य रूप से धर्मा पासवान शंभू प्रसाद इंदल पासवान सुनील कुमार रैना जगदीश  दिलीप कुमार महेश नारायण चौधरी सुनील कुमार ऋषिदेव पासवान रामा शंकर प्रसाद मंजी राम सुरेश कुमार पासवान संतोष कुमार शंकर लोहार राणा प्रताप जितेंद्र कुमार रोहित कुमार अकेला इत्यादि लोग ने अपने विचार रखे. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-child-rights-protection-awareness-campaign-launched-in-sector-9-khatal/45390/">बोकारो:

सेक्टर 9 खटाल में चलाया गया बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp