LagatarDesk : दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद सायरा बानो को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, सायरा बानो तीन दिन से आईसीयू में है.
आईसीयू में भर्ती है सायरा बानो
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबकि, दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा बानो की तबीयत ठीक नहीं रहती है. सायरा बानो का शुगर लेवल बढ़ गया है. साथ ही ब्लड प्रेशर भी हाई हो गया है. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक है. लेकिन उनका बीपी कंट्रोल नहीं हो रहा. डॉक्टर कुछ जरूरी टेस्ट कर रहे हैं. जिसके बाद ये पता लगाया जा सकेगा कि किस वजह से उन्हें परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़े : Shershaah ने रचा इतिहास, अमेजन प्राइम पर बनी भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म
7 जुलाई को दिलीप कुमार का हुआ था निधन
बता दें कि लंबी बीमारी के बाद 7 जुलाई को अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से सायरा बानो अकेली पड़ गयी है. सायरा बानो लगातार दिलीप कुमार की यादों में भावुक हो जाती है. चिंता के कारण उनका ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. साथ ही शुगर लेवल भी अप-डाउन होता रहता है.
इसे भी पढ़े : अफगानिस्तान : पंजशीर पर हमला करने आये 350 तालिबानी लड़ाकों के मारे जाने की खबर, नॉर्दर्न एलायंस का दावा