Search

फैंस के सिर पर चढ़ा Saiyaara फीवर, थिएटर में दुनिया भूल रोमांस में डूबे कपल


Lagatar desk  : अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, बल्कि कपल्स के बीच प्यार भी जगा रही है. फिल्म की रोमांटिक कहानी और स्टार्स की केमिस्ट्री ने दर्शकों को इस कदर भावुक कर दिया है कि लोग अपनी फीलिंग्स पर काबू नहीं कर पा रहे.  जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है.

 

 


थिएटर के बाहर लंबी लाइनें, अंदर रोमांस का जादू


मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. वहीं, अब थिएटर के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म खत्म होने के बाद एक कपल स्क्रीन के सामने डांस करते नजर आ रहे है.

 

जब बाकी दर्शक एग्जिट गेट की ओर बढ़ रहे थे, तब ये जोड़ा फिल्म के रोमांटिक असर में इस कदर डूबा था कि उन्हें अपने आसपास की दुनिया की कोई खबर नहीं थी. लड़का अपनी पार्टनर को बाहों में उठाकर गोल-गोल घुमा रहा है और दोनों का यह पल दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

 

‘आशिकी 2’ जैसा क्रेज फिर लौटा


‘सैयारा’ को लेकर दर्शकों के बीच वही दीवानगी नजर आ रही है, जो 2013 में मोहित सूरी की फिल्म ‘आशिकी 2’ के समय देखने को मिली थी. उस फिल्म में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी ने दर्शकों को भावुक कर दिया था, और अब वही जादू अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी दोहरा रही है.

 

महज 2 दिनों में कमाए 46 करोड़ रुपए


18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई ‘सैयारा’ ने सिर्फ दो दिनों में ही 46 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर ली है. एक डेब्यू फिल्म के लिए यह आंकड़ा अपने आप में बड़ी उपलब्धि है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म की यही रफ्तार बनी रही, तो जल्द ही यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.

 

‘सैयारा’ बनी नई पीढ़ी के रोमांस की पहचान


फिल्म की दिल छू लेने वाली कहानी, शानदार म्यूज़िक और इमोशनल सीन्स दर्शकों को इतना भावुक कर रहे हैं कि कई कपल्स थिएटर में ही अपने जज़्बात ज़ाहिर करते नजर आ रहे हैं. मोहित सूरी एक बार फिर थिएटर्स में रोमांस का जादू वापस लाने में सफल रहे हैं. वायरल हो रहे कपल्स के वीडियो इस बात के सबसे बड़े सबूत हैं.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp