Search

साकची : साउथ इंडियन बैंक में तीन घंटे बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं, तीन दमकलें बुझाने का कर रही प्रयास

Jamshedpur : साकची कालीमाटी रोड स्थित साउथ इंडियन बैंक में आग लगने की घटना के दो घंटे बाद भी उसपर काबू नहीं पाया जा सका है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, तीन दमकल, साकची पुलिस, स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में मशक्कत कर रहे हैं. बैंक के अंदर घुआं इतना बढ़ गया है कि कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. पूरा अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. घटनास्थल पर कापी संख्या में भीड़ जुट गई, जिसे पुलिस को खदेड़ना पड़ रहा है. बैंक प्रबंधक हेमंत कुमार ने बताया कि दो बजे शॉट सर्किट से आग लगी. बिल्डिंग के पिछले हिस्से में शॉर्ट सर्किट हुआ था. बैंक ग्राउंड फ्लोर में ही है, जबकि चार मंजिला बिल्डिंग है. राजेन्द्र सिंह, उनका पुत्र शैलेन्द्र सिंह बिल्डिंग के ऑनर हैं.

पूरी बिल्डिंग को खाली कराया गया

[caption id="attachment_146433" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/AAG-1-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> बिल्डिंग में लगी आग देखने के लिए जुटी भीड़.[/caption] आग लगने की घटना के बाद पूरी बिल्डिंग को खाली करा दिया गया है. टाटा स्टील की दमकलों को भी आग बुझाने में लगाया गया है. आग लगने की घटना को देखने के लिए जुटी भीड़ के कारण थोड़ी देर के लिए सड़क पर जाम भी लग गया. जिसे बाद में पुलिस के जवानों ने हटाया. आग लगने से अगल-बगल की बिल्डिंग के लोग भी दहशत में आ गए. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp