Jamshedpur : किताडीह निवासी मछली कारोबारी उत्तम साहू (60) ने साकची टाटा स्टील गेट के पास के तीन दुकानदारों पर मारपीट कर उससे 17 हजार रुपए लूट लेने का आरोप लगाया है. इसे भी पढ़ें : एसडीपीओ">https://lagatar.in/naxalites-challenge-poster-sat-police-50-metres-away-from-sdpo-residence/122834/">एसडीपीओ
आवास के 50 मीटर दूर नक्सलियों ने पोस्टर साट पुलिस को दी चुनौती उत्तम साहू के सिर पर चोट लगी है और एमजीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. घायल कारोबारी ने बताया कि घटना सुबह 11 बजे की है. वह टाटा स्टील गेट के पास लगने वाले ठेले पर लिट्टी खाने गया था. तभी तीन दुकानदारों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पैसे लूट लिए. साकची पुलिस के मुताबिक दुकानदारों के साथ आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है. 17 हजार छीन लेने का आरोप भुक्तभोगी ने लगाया है. उसकी जांच की जा रही है. तीन दुकानदारों का नाम सामने आया है. उनसे पूछताछ की जाएगी. [wpse_comments_template]
साकची : मछली कारोबारी को दुकानदारों ने पीटा, 17 हजार लूट लेने का आरोप

Leave a Comment