Jamshedpur : साकची जेल चौक के 6 दुकानदारों को बीपीएलई केस का नोटिस मिलने के बाद वहां के करीब 30 से अधिक दुकानदारों ने सांसद विद्युत वरण महतो से गुरुवार को दूसरी बार मुलाकात की. दुकानदारों ने सांसद के सामने अपनी परेशानी रखी. जिसपर सांसद ने उनकी दुकानें न तोड़े जाने का फिर से भरोसा दिलाया. इस दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जेल चौक के पास ही वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया है जिसके कारण वहां जाम की काफी समस्या हो जाती है. जिसे देखकर ही शहर के डीसी ने दुकानदारों को वहां भीड़ न जुटाने की बात कही है. सभी दुकानदार पिछले 40 सालों से यहां दुकान लगा रहें ऐसे में उन्हें नहीं हटाया जाएगा.

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/jail-chowk-2-300x166.jpg"
alt="" width="300" height="166" />
अर्जुन मुंडा से मिल चुके, अब सरयू से भी मिलेंगे
वहीं दुकानदार नोटिस आने के बाद से काफी डरे हुए हैं. उनका कहना है कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र से कुछ लोग यहां दुकानों का सर्वेक्षण करने आए थे जिसके दो दिन बाद ही 6 लोगों को 31 तारीख से पहले दुकान हटाने का नोटिस मिल गया. ऐसे में वह लगातार अपनी समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों के पास जा रहें है. दुकानदारों ने कहा कि आने वाले एक से दो दिनों में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से भी मुलाकात करेंगे. सांसद से मिलने से पूर्व वह अपनी समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से भी मुलाकात की.
https://youtu.be/1jWuJLLaOA4 [wpse_comments_template]
Leave a Comment