Search

साकची : होटल हिल व्यू के दूसरे तल्ले की सीढ़ी से गिरा सफाई कर्मी, सिर में गंभीर चोट

Jamshedpur : साकची थाना क्षेत्र के नीलकमल के सामने होटल हिल व्यू के दूसरे तल्ले से गिरकर सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार दोपहर 12.30 बजे की है. होटल के अन्य सफाई कर्मचारी उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. जानकारी के मुताबिक जेम्को हरिजन बस्ती निवासी विशाल मुखी हिल व्यू होटल का बहुत पुराना कर्मचारी है. दोपहर 12.30 बजे वह होटल का कचरा नीचे जेएनसीए की सफाई गाड़ी को देकर दूसरे तल्ले पर चढ़ रहा था, तभी चक्कर आने से वह सीढ़ी से नीचे गिर गया. होटल की सफाई कर्मी मीरा देवी ने बताया की विशाल शराब का आदि था. शराब नहीं पीने के कारण वह काम नहीं कर सकता था. शरीर कांपता था. इसी वजह से वह नीचे गिर गया. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/seeing-wife-and-cousin-in-an-objectionable-position-in-kuchai-both-were-beaten-to-death-with-sticks/">कुचाई

में पत्नी और चचेरे भाई को आपत्तिजनक स्थिति में देख लाठी से पीट दोनों की कर दी हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp