Search

साकची : मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को युवती ने पकड़ कर पीटा

Jamshedpur : साकची में शाम सात बजे माय च्वाइस दुकान के सामने एक युवक ने युवती का मोबाइल छीनकर भागने लगा, लेकिन पकड़ा गया. युवती और वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार युवती साकची बाजार खरीदारी करने आई थी. वह माय च्वाइस दुकान के सामने से गुजर रही थी, तभी एक युवक आया और झटके से मोबाइल छीनकर भागने लगा तो युवती शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ी. इसे भी पढ़ें : सरायकेला-खरसावां">https://lagatar.in/seraikela-khasawan-population-10-65-lakh-three-recognized-colleges-and-63-liquor-shops/">सरायकेला-खरसावां

: आबादी 10.65 लाख, मान्यता प्राप्त कॉलेज तीन और शराब की दुकानें 63
युवक का जैकेट युवती ने पकड़ लिया. युवक जैकेट छुड़ाकर भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया. युवती और अन्य लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी. लेकिन युवक के पास मोबाइल नहीं मिला. लोगों ने कहा कि युवक ने मोबाइल नाली या कहीं और फेंक दिया है या उसके और भी साथी होंगे. वे मोबाइल लेकर फरार हो गए हैं. पुलिस ने युवक को साकची थाना के हाजत में बंद कर दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर मोबाइल और उसके साथियों का पता लगाएगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp