[caption id="attachment_169681" align="aligncenter" width="248"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/file-photo-248x300.jpg"
alt="" width="248" height="300" /> राम विलास पासवान. file photo[/caption]
alt="" width="248" height="300" /> राम विलास पासवान. file photo[/caption]
Jamshedpur : साकची थाना परिसर स्थित पुलिस कैंटीन के पास स्थित कुएं से रविवार को पुलिसकर्मी राम विलास पासवान का शव बरामद होने के मामले में अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरक्षी की शिक्षिका पत्नी रूपा कुमारी ने अज्ञात द्वारा पति की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुएं में फेकें जाने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज करने के बाद साकची थाना के एसआई कांता कुमार ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई थी कि जवान पारिवारिक विवाद से परेशान था. भाई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जवान नशा भी करता था. इन्हीं परेशानियों के कारण उसने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार आगे की कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि राम विलास पासवान जवान पुलिस कंट्रोल रूम में 100 डायल में कार्यरत था. पुलिसकर्मियों ने बताया था कि रविवार सुबह कुएं में नहाने गए थे. पानी में शव को देखा. वरीय अधिकारी के आदेश पर शव को बाहर निकाला गया था. राम विलास पासवान साकची थाना परिसर के ही क्वार्टर की बैरक में अकेले रहता था. उसकी पत्नी रूपा देवी हजारीबाग में शिक्षिका है. राम विलास पासवान की 10 जनवरी 2012 को अनुकंपा पर बहाली हुई थी.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment