Chaibasa (Sukesh Mahto) : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अंडर-16 आयु वर्ग के लिए आयोजित विजय मर्चेट ट्रॉफी में झारखंड की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले जिन छह खिलाड़ियों का चयन जोनल क्रिकेट अकादमी के लिए हुआ है. इसमें चाईबासा के साकेत कुमार सिंह भी शामिल हैं. स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल की 10वीं क कक्षा के छात्र साकेत कुमार सिंह जिला क्रिकेट संघ से निबंधित चाईबासा क्रिकेट क्लब के कप्तान भी हैं. इसे भी पढ़ें : दो">https://lagatar.in/unfit-for-two-years-the-coach-without-nis-was-made-the-head-coach-of-the-biggest-training-center-of-the-state/">दो
साल से अनफिट, बिना NIS के कोच को राज्य के सबसे बड़े प्रशिक्षण केंद्र का बना दिया प्रमुख कोच गत वर्ष ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब जीतने के बाद जेएससीए द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता, 2022-23 में शानदार प्रदर्शन एवं राज्य स्तरीय चयन ट्रायल मैच में अच्छी बल्लेबाजी के दम पर इनका चयन राज्य के अंडर -16 टीम में हुआ था. पुणे एवं बेंगलुरु में बीसीसीआई द्वारा अंडर-16 आयु वर्ग के लिए आयोजित विजय मर्चेट ट्राफी में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए साकेत ने 6 मैचों की 9 पारियों में 31.66 की औसत से कुल 285 रन बनाए थे जिसमें बिहार के खिलाफ बनाए गए 81 रनों की शानदार पारी भी शामिल है. इसे भी पढ़ें : JPSC">https://lagatar.in/jpsc-after-chatra-question-paper-leaked-in-jamtara-answer-sheets-are-being-filled-openly-outside-centre-video-viral/">JPSC
: चतरा के बाद जामताड़ा में प्रश्न पत्र लीक, केंद्र के बाहर खुलेआम भरवाये जा रहे उत्तर पुस्तिका, वीडियो वायरल [wpse_comments_template]

जोनल क्रिकेट अकादमी के लिए चाईबासा के साकेत का चयन
