कैश ले जाने में सतर्कता बरतें
इस कार्यक्रम का शुभारंभ उपविकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद और बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी ने संयुक्त रूप से किया. उपविकास आयुक्त ने कहा कि बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सखी अपने कार्य के दौरान कैश राशि का बेहतर प्रबंधन करें और कैश ले जाने में सतर्कता बरतें. सरकार की जो मंशा है उसे शत प्रतिशत पूरा करें. ग्राहकों को बेहतर सेवा देने का कार्य करें. विधायक प्रतिनिधि ने दीदीयों के कार्य का सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया और क्षेत्र में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर जानकारी साझा करने को कहा. इससे पूर्व जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनिता केरकट्टा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. इसे भी पढ़ें- पश्चिम">https://lagatar.in/west-singhbhum-chamber-of-commerce-industries-elections-violated-chief-electoral-officer-cancels-election/">पश्चिमसिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के चुनाव में नियमों का हुआ उल्लंघन, मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने चुनाव किया रद्द
आइआइबीएफ प्रमाण पत्र दिया गया
कार्यक्रम में कुल 26 बीसी (बैकिंग कोरेस्पोंडेंट) सखी को बैंकिंग कार्यों के लिए उपकरण और आइआइबीएफ प्रमाण पत्र दिये गये. इस उपकरण के जरिए बीसी सखी मंडल, उनके सदस्यों और अन्य ग्राहकों के सभी तरह के लेनदेन और अन्य बैंकिंग कार्य ऑनलाइन कर पाएंगी. इसमें गांव की महिलाओं को बैंक के कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. आरसेटी के फैकल्टी आनंद कुमार ने आरसेटी के माध्यम से संचालित प्रशिक्षणों की जानकारी दी. बीसी सखी नीलम कुमारी और माधुरी देवी ने अपना कार्य अनुभव साझा किया. इसकी सभी ने सराहना की. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-list-of-permanent-personnel-released-medical-to-be-held-from-november-5/">टाटामोटर्स: स्थायी किए गए कर्मियों की सूची जारी, पांच नवंबर से होगा मेडिकल [wpse_comments_template]
Leave a Comment