Search

सांसदों की सैलरी 1 लाख से बढ़ कर 1,24,000, पेंशन, दैनिक भत्ते में भी बढ़ोतरी, अधिसूचना जारी

NewDelhi : संसद के गलियारे से बड़ी खबर आयी है. सांसदों की सैलरी, दैनिक भत्ते और पेंशन में बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी किये जाने की सूचना है. सबसे बड़ी बात कि यह बढ़ोतरी एक अप्रैल 2023 से लागू होगी. अधिसूचना के तहत हर सांसद की सैलरी प्रतिमाह 1 लाख से बढ़ाकर 1,24,000 रुपये कर दी गयी है. दैनिक भत्ता 2000 से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है.  पूर्व सांसदों की पेंशन की बात करें तो यह 25,000 से बढ़ाकर 31,000 रुपया प्रति महीना कर दी गयी है. साथ ही 5 साल से अधिक की सेवा के लिए पूर्व सांसदों की पेंशन (अतिरिक्त)  2000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 2500 रुपया की गयी है. इससे पहले सांसदों के वेतन और भत्ता अप्रैल 2018 में बढ़ा था  : इससे पहले सांसदों के वेतन और भत्ता अप्रैल 2018 में बढ़ा था. बता दें कि कॉस्ट इंफ्लेशन इंडेक्स के आधार पर सांसदों के वेतन और भत्ता बढ़ाया गया है. यह निर्णय 2018 के बाद से लागू किये नियम के तहत लिया गया है. नियम के तहक सांसदों के वेतन और भत्ते को लेकर हर पांच साल पर समीक्षा करने का प्रावधान है. समीक्षा महंगाई दर पर आधारित होती है. सांसदों को निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के रूप में 70,000 रुपये का भत्ता मिलता है : वर्तमाम में सांसदों को निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के रूप में 70,000 रुपये का भत्ता मिलता है. इसके अलावा, उन्हें कार्यालय भत्ते के रूप में प्रति माह 60,000 रुपये और संसदीय सत्रों के दौरान 2,000 रुपये दैनिक भत्ते के रूप में दिये जाये हैं. इन भत्तों में भी अब बढ़ोतरी हो जायेगी इसे भी पढ़ें : हम">https://lagatar.in/we-are-not-the-guardians-of-bjp-who-tell-us-everyday-to-do-this-work-rss/">हम

भाजपा के अभिभावक नहीं, जो हर रोज बतायें, यह काम करो : आरएसएस

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp