Search

एचईसी कर्मचारियों को अगस्त के पहले हफ्ते में वेतन भुगतान संभव

Ranchi : राणा संग्राम सिंह ने शुक्रवार को एचईसी निदेशक वित्त अरुंधती पांडा से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि कर्मचारियों का वेतन भुगतान अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. मौके पर उनके साथ लीलाधर सिंह, कर्णसिंह राठौर भी मौजूद रहे. राणा ने निदेशक वित्त से अनुरोध किया कि कर्मचारियों का वेतन भुगतान नियमित किया जाये. वेतन की बकाया राशि में से प्रति माह अलग एलटीएल स्कीम को पुनः चालू किया जाये. इससे कामगारों की देनदारी कम होगी और प्रबंधन को वित्तीय लाभ होगा. राणा ने कहा कि कामगार औद्योगिक शांति के साथ उत्पादन करना चाहते हैं. इसे भी पढ़ें – राजधानी">https://lagatar.in/when-will-the-10-speed-detector-cameras-installed-on-the-roads-of-the-capital-be-operational-one-and-a-half-years-ago/">राजधानी

की सड़कों पर डेढ़ साल पहले लगाए गए 10 स्पीड डिटेक्टर कैमरे कब होंगे चालू ?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp