Search

ई-विद्या वाहिनी में जितना होगा अटैंडेंस, उतनी ही मिलेगी सैलरीः डीसी लातेहार

Latehar: डीसी उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने गुरुवार को समाहरणालय में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में डीसी ने जिले के सभी हाईस्कूल एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में बच्चों को इंजीनियरिंग, मेडिकल, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक करने एवं फॉर्म भरो अभियान चलाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया. बैठक में डीसी ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए छात्रों को जागरूक किया जायेगा. सभी प्रखंड में ई- विद्या वाहिनी से शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी. डीसी ने कहा कि ई- विद्यावाहिनी में शिक्षकों का जितना अटेंडेंस होगा उतना ही सैलरी मिलेगा. कहा कि सरकार के द्वारा विद्यालय स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं का लाभ छात्र व छात्राओं को मिलना चाहिए. इसके लिए लिए शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी व कर्मियों को सजगता के साथ काम करना होगा. बैठक में उपायुक्त ने पोशाक एवं छात्रवृति योजना की समीक्षा की. विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लिया. पदाधिकारीयों को स्कूलों में जाकर सतत् मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मध्याहन भोजन की समीक्षा की. उन्‍होंने सभी स्कूलों में नियमित रूप से मध्यान भोजन का संचालन करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में समग्र शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, पोशाक, डिजिटल शिक्षा, छात्रवृति, मध्याह्न भोजन, विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को शत-प्रतिशत नामांकन एवं पीएम पोषण योजना आदि की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू समेत समग्र‍ शिक्षा अभियान के कई अधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-attack-convict-tahawwur-rana-appeals-to-us-sc-dont-send-me-to-india-i-am-a-pakistani-muslim-will-be-tortured/">मुंबई

हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा की अमेरिकी SC से गुहार, भारत न भेजें, पाकिस्तानी मुस्लिम हूं, प्रताड़ित करेंगे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp