Search

नेहा कुमारी द्वारा खरीदी गयी वन भूमि का सेल डीड रद्द

Bokaro: बोकारो उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने नेहा कुमार के नाम पर खरीदी गयी वन भूमि के सेल डीड रद्द कर दिया है. साथ ही प्रतिबंधित सूची में डालने के लिए वन भूमि का आवश्यक ब्योरा मांगा है. इस सिलसिले में वन प्रमंडल पदाधिकारी को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि नये सर्वे के बाद वन भूमि के खाता नंबर और प्लॉट नंबर में बदलाव हुआ है. नये सर्वे के आलोक में वन भूमि का ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए जनवरी महीने में पत्र लिखा गया था. लेकिन अब तक यह ब्योरा नहीं मिला है. इससे वन भूमि की खरीद बिक्री हो रही है. पिछले दिनों चास अंचल के मौजा सियारदा में सूरज कुमार द्वारा अपनी पत्नी नेहा कुमारी के नाम पर 12 अप्रैल 2025 को वन भूमि खरीदे जाने की सूचना मिली. वनभूमि की खरीद बिक्री नये सर्वे के खाता प्लॉट के आधार पर किया जा रहा है. जांच में पाया गया कि नेहा कुमारी के नाम पर खरीदी गयी चार डिसमिल जमीन का पुराना खाता नंबर 37 और प्लॉट नंबर 942 है. प्रतिबंधित सूची में संबंधित जमीन का यह ब्योरा दर्ज है. हालांकि नये सर्वे में वन इस वन भूमि का खाता नंबर 189 और प्लाट नंबर 1330 हो गया है. नया ब्योरा प्रतिबंधित सूची में नहीं होने की वजह से जमीन की खरीद बिक्री हुई. मामले की जांच के बाद नेहा कुमारी के नाम पर बने सेल डीड को रद्द करने का आदेश दिया गया है. उपायुक्त ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को नये सर्वे के अलोक में चास अंचल 68 मौजा और चंदनकियारी अंचल के 65 मौजा स्थित वन भूमि का ब्योरा मांगा है, ताकि उसे प्रतिबंधित सूची में डाला जा सके. इसे भी पढ़ें - सारंडा">https://lagatar.in/the-inclusion-of-the-mining-area-within-the-scope-of-saranda-conservation-reserve-will-cause-huge-economic-loss-to-the-state/">सारंडा

के कंजर्वेशन रिजर्व के दायरे में माइनिंग क्षेत्र को शामिल करने से राज्य को होगा बड़ा आर्थिक नुकसान
Follow us on WhatsApp