alt="" width="1280" height="588" />
alt="" width="1280" height="588" />
alt="" width="1280" height="588" /> तस्वीरों में देखें- महापर्व छठ को लेकर फलों से सजे बाजार, ग्राहकों का इंतजार खरीददार भी विभिन्न प्रदेशों से आए हुए इन मौसमी फलों को खरीदना ही पसंद कर रहे है. वहीं महंगाई का मार्केट पर कुछ ज्यादा खास असर नहीं देखने को मिल रहा है. विक्रेताओं का कहना है कि फलों के दाम में बहुत अधिक वृद्धि नहीं हुई है. पिछले वर्ष के मुकाबले ही इस वर्ष 10 से 20 रुपये का अंतर है. पिछले वर्ष जहां फल-फूल के बाजार की हालत काफी खराब थी. इस वर्ष हालात में सुधार होता दिख रहा है. पिछले वर्ष जहां सभी विक्रेता निराश थे. इस वर्ष कई के चेहरे खिले हुए हैं. तो कुछ अभी भी ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. इस बार छठ पर फल के बाजार पर विक्रेताओ का कहना है कि फिलहाल मार्केट ठीक-ठाक है. कुछ फल हैं. जिनकी बिक्री अच्छी है, तो कुछ हर वर्ष के मुकाबले कम बिक रहे हैं.
जानिए किस रेट में बिक रहा कौन सा फल
- सेब- 500-600 रुपये पेटी
- केला- 500 रुपयेकांधी
- संतरा- 40 रुपये किलो
- पानी फल- 40 रुपये किलो
- नाशपाती – 80 रुपये किलो
- अनार- 100 रुपये किलो
- अनानस- 40 रुपये पीस
- शरीफा- 150 रुपये किलो
- अमरुद- 70-80 रुपये किलो
दिन की राहत के बाद जमशेदपुर में फिर मिला तीन पॉजिटिव केस [wpse_comments_template]
Leave a Comment