Search

मौसमी फलों की बिक्री ठीक-ठाक, सेब, केला, संतरा के विक्रेता निराश

Ranchi: महापर्व छठ बाजार को लेकर बाजार सज चुके हैं. फल और पूजा-पाठ के दुकान गुलजार हैं. हर तरफ पूरे श्रद्धाभाव से लोग फल, सूप, नारियल, डाभ आदि की खरीदारी कर रहे हैं. कोविड काल में दूसरी बार छठ पर्व मनाया जा रहा है. इस वर्ष रांची के फल बाजारों में समस्तीपुर के डाभ, नागपुर के संतरे, कश्मीर के सेब और आंध्र प्रदेश के केलों के विक्रेता काफी ज्यादा हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/2222.jpg"

alt="" width="1280" height="588" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/3333.jpg"

alt="" width="1280" height="588" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/4444.jpg"

alt="" width="1280" height="588" /> तस्वीरों में देखें- महापर्व छठ को लेकर फलों से सजे बाजार, ग्राहकों का इंतजार खरीददार भी विभिन्न प्रदेशों से आए हुए इन मौसमी फलों को खरीदना ही पसंद कर रहे है. वहीं महंगाई का मार्केट पर कुछ ज्यादा खास असर नहीं देखने को मिल रहा है. विक्रेताओं का कहना है कि फलों के दाम में बहुत अधिक वृद्धि नहीं हुई है. पिछले वर्ष के मुकाबले ही इस वर्ष 10 से 20 रुपये का अंतर है. पिछले वर्ष जहां फल-फूल के बाजार की हालत काफी खराब थी. इस वर्ष हालात में सुधार होता दिख रहा है. पिछले वर्ष जहां सभी विक्रेता निराश थे. इस वर्ष कई के चेहरे खिले हुए हैं. तो कुछ अभी भी ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. इस बार छठ पर फल के बाजार पर विक्रेताओ का कहना है कि फिलहाल मार्केट ठीक-ठाक है. कुछ फल हैं. जिनकी बिक्री अच्छी है, तो कुछ हर वर्ष के मुकाबले कम बिक रहे हैं.

जानिए किस रेट में बिक रहा कौन सा फल

  1. सेब- 500-600 रुपये पेटी
  2. केला- 500 रुपयेकांधी
  3. संतरा- 40 रुपये किलो
  4. पानी फल- 40 रुपये किलो
  5. नाशपाती – 80 रुपये किलो
  6. अनार- 100 रुपये किलो
  7. अनानस- 40 रुपये पीस
  8. शरीफा- 150 रुपये किलो
  9. अमरुद- 70-80 रुपये किलो
वहीं सूप में चढ़ाने के लिए हल्दी लगभग 60 रुपये गुछ्छा या 120 रुपये किलो, गाजर 50 से 100 रुपये मुठ्ठा, अदरख 80 रुपये किलो और मूली 40 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. इसे भी पढ़ें- दो">https://lagatar.in/three-positive-cases-found-again-in-jamshedpur-after-two-days-of-relief/">दो

दिन की राहत के बाद जमशेदपुर में फिर मिला तीन पॉजिटिव केस
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp