Search

गब्बर बनकर कंटेस्टेंट पर कहर बरपाने आ रहे सलमान, Bigg Boss 16 का नया प्रोमो आउट

LagatarDesk : टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो `बिग बॉस 16` का नया प्रोमो आउट हो गया है. सीजन 16 का नया प्रोमो काफी मजेदार और डरावना भी है. शो के होस्ट सलमान खान इस बार पहाड़ियों पर डेरा जमायेंगे. प्रोमो में सलमान नुकीले लेदर बूट्स, हाथ में बंदूक की गोलियों की लड़ी, ब्लैक जीन्स- टी शर्ट और ग्रीन डेनिम लुक जैकेट में नजर आ रहे हैं. सलमान खान का यह लुक `शोले` के `गब्बर सिंह` की तरह लग रहा है. या यूं कहे कि इस सीजन सलमान गब्बर बनकर कंटेस्टेंट पर कहर बरपायेंगे.
https://www.instagram.com/p/Ci2R-OlP17O/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/Ci2R-OlP17O/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bigg Boss Updates (@biggboss16.updates)

इस सीजन कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलते नजर आयेंगे सलमान

प्रोमो में सलमान किलर अंदाज में कहते दिख रहे हैं कि 50-50 कोस दूर जब बच्चा रात को रोयेगा तो मां कहेगी कि बेटा सो जा, वरना बिग बॉस आ जायेगा. सलमान पहाड़ पर चलते हुए कहते दिख रहे हैं कि इस बार कंटेस्टंट्स को खुद बिग बॉस गेम खेलकर मजा चखा देंगे. यानी इस सीजन सलमान भी कंटेस्टेंट के साथ गेम खेलेंगे. वीडियो और फोटोज शेयर कर कैप्शन में मेकर्स ने लिखा है कि अब गब्बर भी लगेगा प्यारा. जब बिग बॉस खुद आयेंगे बजाने कंटेस्टेंट्स की बाराह.
https://www.instagram.com/tv/Ci2fWYGBow0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/tv/Ci2fWYGBow0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bigg Boss 16 👁️ (@biggboss16.x)

1 अक्टूबर रात 8 बजे से कलर्स पर टेलीकास्ट होगा शो

बता दें कि बिग बॉस 16 कलर्स पर 1 अक्टूबर से रात 8 बजे टेलिकास्ट होगा. कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी भी बज बना हुआ है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 16 में शिविन नारंग, शालीन भनोट, कनिका मान, जन्नत जुबैर और टीना दत्ता नजर आ सकते हैं. इस बार बिग बॉस के घर के नियम भी बदल रहे हैं. पिछले 5 सालों में कंटेस्टेंट्स ही गेम खेलते रहे हैं. लेकिन इस बार खुद बिग बॉस गेम खेलेंगे. इसके अलावा शो की थीम और फॉर्मेट भी नया होगा. पिछले प्रोमो के अनुसार, बिग-बॉस के घर में ग्रेवेटी से लेकर दिन-रात तक बदल सकते हैं.
https://www.instagram.com/p/CiiKOnqPouG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CiiKOnqPouG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bigg Boss 16 👁️ (@biggboss16.x)

हॉलीवुड रियलिटी शो `बिग ब्रदर` से इंस्पायर है बिग बॉस

बताते चलें कि `बिग बॉस`, हॉलीवुड रियलिटी शो `बिग ब्रदर` से इंस्पायर है. टीवी इंडस्ट्री का यह सबसे ज्यादा पॉपुलर शो माना जाता है. इस शो की टीआरपी लिस्ट भी अच्छी रहती है. हालांकि पिछले सीजन में शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिली थी. जिसके कारण शो को पहले ही बंद कर दिया गया था. पिछले सीजन मेकर्स ने शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर किया था. तब जाकर यह टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था. लेकिन इस सीजन ऐसा नहीं होगा. इस बार शो को डायरेक्ट टीवी पर दिखाया जायेगा.
https://www.instagram.com/p/Ciu5jgdP4NY/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/Ciu5jgdP4NY/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Bigg Boss 16 👁️ (@biggboss16.x)

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp