Lagatardesk : एक्टर सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पेड़ पर चढ़कर बेरी तोड़ते नजर आ रहे हैं.हाल ही में सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई.
View this post on Instagram
“>
लेकिन फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. अब ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होती ही सलमान खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जहा वो अपेन फॉर्म हाउस में पेड़ पर चढ़कर बेरी तोड़ते नजर आ रहे है .
तो वहीं सलमान ने अपने इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर किया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- बेरी आपके लिए अच्छा हैशेयर किए वीडियो में एक्टर ब्लैक कलर की बनियान और ब्लू शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं.
जिसमें वो में पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं और जैसे ही वह ऊंचाई पर पहुंचते हैं तो पेड़ हिलाने लगते हैं. इसके बाद खूब सारे शहतूत नीचे लगे कपडे में गिरने लगते हैं.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
सलमान खान को सभी लोग रियल हीरो बोल रहे हैं. लोग उन्हें हैंडसम बुला रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कुछ जोकर कहते हैं कि आप बूढ़े हो रहे हैं. लेकिन मेरे हीरो सलमान खान हमेशा यंग, किंग हैं. एक यूजर ने लिखा- बेरी कूल सर. एक ने लिखा- सर आप बहुत हैंडसम लग रहे हैं.