https://www.instagram.com/reel/DITcsRAIHED/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> लेकिन फिल्म कुछ खास कमाई नहीं कर पाई. अब `सिकंदर` के फ्लॉप होती ही सलमान खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जहा वो अपेन फॉर्म हाउस में पेड़ पर चढ़कर बेरी तोड़ते नजर आ रहे है . तो वहीं सलमान ने अपने इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर किया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा- बेरी आपके लिए अच्छा हैशेयर किए वीडियो में एक्टर ब्लैक कलर की बनियान और ब्लू शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं. जिसमें वो में पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहे हैं और जैसे ही वह ऊंचाई पर पहुंचते हैं तो पेड़ हिलाने लगते हैं. इसके बाद खूब सारे शहतूत नीचे लगे कपडे में गिरने लगते हैं.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स
सलमान खान को सभी लोग रियल हीरो बोल रहे हैं. लोग उन्हें हैंडसम बुला रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कुछ जोकर कहते हैं कि आप बूढ़े हो रहे हैं. लेकिन मेरे हीरो सलमान खान हमेशा यंग, किंग हैं. एक यूजर ने लिखा- बेरी कूल सर. एक ने लिखा- सर आप बहुत हैंडसम लग रहे हैं.
Leave a Comment