Lagatar desk : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आज 60 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपना ये खास परिवार, दोस्तों और फैंस के साथ मनाया.बीती रात सलमान खान ने अपने घर पर एक बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें परिवार के सदस्य और बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए.
पार्टी से पहले सलमान खान ने मीडिया से मुलाकात की और सभी के साथ मिलकर केक काटा. मीडिया और फैंस की तरफ से उनके लिए एक खास केक बनवाया गया था, जिसे उन्होंने बड़े चाकू से काटा.
मां को देखकर हुए भावुक
केक काटते समय सलमान खान की नजर अपनी मां पर पड़ी. मां को देखकर वह भावुक हो गए. उन्होंने प्यार से अपनी मां को देखा और फिर सबके सामने उनके माथे पर किस किया. इस पल ने सभी का दिल छू लिया. सलमान खान अपने माता-पिता से बहुत प्यार करते हैं और उनका रिश्ता हमेशा खास रहा है.
सादे अंदाज में दिखे भाईजान
अपने 60वें जन्मदिन पर सलमान खान बेहद कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने ब्लैक जींस और टी-शर्ट पहनी हुई थी. मीडिया के सामने उन्होंने मुस्कुराते हुए पोज दिए. चारों तरफ सुरक्षा गार्ड मौजूद थे. सलमान की सादगी को फैंस ने खूब पसंद किया.सोशल मीडिया पर फैंस लगातार सलमान खान को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं और उनकी लंबी उम्र और सफलता की दुआ कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment