LagatarDesk : बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर भी जान का खतरा मंडरा रहा है. सलमान खान को एक माह में दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. किसी शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को यह धमकी भरा मैसेज भेजा है. धमकी देने वाले ने दो करोड़ की भी मांग की है. इतना ही नहीं पैसा नहीं मिलने पर सलमान को जान से मारने की धमकी भी दी है. सलमान खान को धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गयी है. मुंबई के वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है.
इससे पहले झारखंड से मिली थी सलमान को धमकी
बता दें कि सलमान खान को इससे पहले 18 अक्टूबर को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल को यह धमकी भरा मैसेज भेजा था. मैसेज में उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया था. धमकी देने वाले ने दुश्मनी खत्म करने के लिए पांच करोड़ की भी मांग की थी. मैसेज में यह भी कहा गया है कि अगर सलमान ने पैसे नहीं दिये, तो उसका हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा. इसको हल्के में ना ले. धमकी मिलने के बाद जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि सलमान को झारखंड से जान से मारने की धमकी मिली थी. हालांकि जांच शुरू होने के बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस को कुछ दिन बाद उसी व्हाट्सएप नंबर से एक और मैसेज मिला था, जिसमें धमकी देने वाले ने माफी मांगी थी. मैसेज भेजने वाले ने कहा था कि यह मैसेज गलती से भेजा गया था.
काले हिरण मारने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को किया टारगेट
दरअसल जोधपुर का बिश्नोई समाज काले हिरण को भगवान की तरह मानता है. इस समाज के लोगों को प्रकृति और जानवरों से प्रेम के लिए जाना जाता है. इस समाज की औरतें हिरण को अपना दूध पिलाने से भी परहेज नहीं करती हैं. 1998 में जब काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान का नाम आया, तब से बिश्नोई के जरिये सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलती रही है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम कहा है कि उसका मकसद सलमान खान को मारना है. लॉरेंस का कहना है कि सलमान खान ने उनके इलाके में आकर काले हिरण की हत्या की थी और माफी भी नहीं मांगी थी. उन्हें बीकानेर में हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी पड़ेगी. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो मैं ठोस जवाब दूंगा.लॉरेंस ने 2018 में जोधपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी. तब से अब तक सलमान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं.
सलमान के घर व फॉर्म हाउस के बाहर कई बार हुई है गोलीबारी
बता दें कि इससे पहले सलमान खान को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. इतना ही नहीं सलमान खान के घर और फॉर्म हाउस के बाहर कई बार गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस साल जून में सलमान खान को उनके नवी मुंबई स्थित फार्महाउस जाने के रास्ते में निशाना बनाया गया था. इतना ही नहीं इससे पहले अप्रैल में सलमान खान के बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां चलायी थी. इसके बाद वे वहां से फरार हो गये थे. जनवरी 2024 में भी दो लोग फेक आइडेंटिटी के जरिये पनवेल के पास स्थित सलमान के फार्महाउस में घुसने की कोशिश की थी. सलमान ने आशंका जतायी थी कि इस हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ है. सलमान की हत्या की साजिश रचे जाने को लेकर 24 अगस्त को पनवेल टाउन पुलिस स्टेशन में कई व्यक्तियों के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था.
सलमान के ऑफिस में मेल भेजकर भी दी गयी थी धमकी
बता दें कि पिछले साल (2023) मार्च में भी सलमान खान के ऑफिस में मेल भेजकर उनको धमकी दी गयी थी. ईमेल में कहा गया था कि खान ने लॉरेंस बिश्नोई द्वारा एक समाचार चैनल को दिया गया साक्षात्कार देखा होगा और अगर नहीं देखा है तो उन्हें वह देखना चाहिए. अगर खान इस मामले को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें गोल्डी भाई से आमने-सामने बात करनी चाहिए. अभी भी समय है. लेकिन अगली बार झटका देखने को मिलेगा. इसके बाद प्रशांत गुंजालकर नाम के व्यक्ति जो एक कलाकार प्रबंधन कंपनी चलाते हैं, ने बांद्रा थाना में लिखित शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत के आधार पर मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और एक अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. इससे पहले जून 2022 में भी एक व्यक्ति ने पत्र के जरिये खान को धमकी दी थी.